14 May 2025, Wed 12:27:50 AM
Breaking

CG में वीरगति को प्राप्त जवान : IED की चपेट में आया जवान, जवान हुआ वीरगति को प्राप्त, चालक की भी गई जान

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 जून 2024

छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज IED की चपेट में आने से एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया वहीं एक ट्रक चालक की भी जान चली गई । आज थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी के एडवांस पार्टी का मुव्हमेंट आर0ओ0पी0 ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर था। कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था। मुव्हमेंट के दौरान आज करीबन दोपहर 3 बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी के 01 ट्रक जिसमें 01 चालक एवं 01 जवान मौके पर वीरगति को प्राप्त हो गए ।

 

● वीरगति को प्राप्त जवान के नाम 01. विष्णु आर (Age 35 Resident Trivandrum, Kerala) एवं 02 शैलेन्द्र (Age 29, Resident Kanpur, Uttarpradesh) है।

Share
पढ़ें   ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति से बिलाईगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल, बिलाईगढ़ विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा : ' हमारे विधायक का धन्यवाद, सब मिलकर करेंगे जनता के लिये काम '

 

 

 

 

 

You Missed