18th Lok Sabha : ‘आज का दिन वैभव का दिन है, 18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी’, संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी

Exclusive Latest National

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 24 जून 2024

 

 

देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. ये सत्र कई मायने में खास होने वाला है. सबसे पहले तो इस सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिलवाएंगे. इसके साथ ही स्पीकर पद पर चुनाव भी होगा.



राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी. वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे. यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं.

संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने किया संबोधित


लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,’18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी.’ उन्होंने कहा,’यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है.’

Share
पढ़ें   BJP ने की घोषणा पत्र समिति की घोषणा : विजय बघेल को प्रदेश संयोजक की मिली जिम्मेदारी, जिलेवार नेताओं को मिली जिम्मेदारी