Top SmartCity 2024: बिलासपुर देश के टॉप 5 स्मार्ट सिटी में शामिल, कर्नाटक का बेलगाम प्रथम स्थान पर

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/बिलासपुर, 28 जून 2024

नई दिल्ली में स्मार्ट सिटी के सीईओ कांफ्रेंस में बिलासपुर स्मार्ट सिटी को डेटा,तकनीक और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बेहतर उपयोग करने के मामले में देश भर के टॉप 5 शहरों में स्थान दिया गया है। वहीं टीम मैनेजमेंट और अन्तर्विभागीय समन्वय में 95 प्रतिशत अंकों के साथ बिलासपुर पूरे देश में अव्वल नंबर पर है।

 

 

रायपुर 85 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। नई दिल्ली में सीईओ कांफ्रेंस में मूल्यांकन के परिणाम घोषित किए गए,जिसमें बिलासपुर को रैंकिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्मार्टसिटी के जीएम आईटी वाय. श्रीनिवास भी मौजूद रहे।



देश के टॉप पांच शहरों में पहले नंबर पर कर्नाटक का बेलगाम स्मार्ट सिटी, दूसरे नंबर पर चंडीगढ़, तीसरे नंबर पर कर्नाटक की तुमकुरु स्मार्ट सिटी, चौथे नंबर पर बेंगलुरु स्मार्ट सिटी और पांचवें स्थान पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी शामिल हैं।

Share
पढ़ें   कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज अंतिम दिन : राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का होगा भाषण, 3 बजे जोरा में बड़ी रैली, जोरा में CM भूपेश बघेल करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित