5 Apr 2025, Sat 12:44:20 AM
Breaking

सक्ति ब्रेकिंग : सरायपाली में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे सक्ति से हुई किडनैप, मचा हड़कंप

प्रमोद मिश्रा

सक्ती, 28 जून 2024| सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे हुई किडनैप ।



अज्ञात युवकों ने CHO अनुपमा जलतारे को सक्ती के कचहरी चौक के फलदुकान से फल खरीदने के दौरान देर शाम किया किडनैप

CHO अनुपमा जलतारे अपने भाई के साथ आई थी सक्ती

CHO अनुपमा जलतारे अपने छोटे भाई के साथ सराईपाली में थी निवासरत

अनुपमा जलतारे के बड़े भाई कलेश्वर जलतारे को फोन मांग रहे फिरौती।

 

Share
पढ़ें   अब पूर्व मंत्री ने बताई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह, बोले अमरजीत-‘कांग्रेस के नेताओं में आपसी तालमेल और तेरा मेरा खेल चल रहा था,जिसकी वजह से हार का करना पड़ा सामना‘

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed