प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 जून 2024
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर सद्गुरु सुधांशु जी महाराज शनिवार को रायपुर प्रवास में रहेंगे। दो दिनों के प्रवास में जहां सुधांशु जी महाराज पहले दिन शनिवार को रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आशीर्वचन देंगे।
विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से 7 बजे तक सुधांशु महाराज के आशीर्वचन का कार्यक्रम रखा गया है।
लम्बे समय तक सुधांशु जी महाराज से जुड़े उनके शिष्य रिटायर्ड आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि सद्गुरु सुधांशु जी महाराज का सान्निध्य अनेक वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलता रहा है, ये राज्य के लिए बेहद गौरव की बात है। मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुधांशु जी महाराज को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुधांशु जी महाराज अपने इस प्रवास में दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के परसदा जायेंगे। जहां स्थित ब्रह्मलोक आश्रम में सुबह 8:30 से 11 बजे तक गुरुदर्शन, चरण पादुका पूजन एवं आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित होगा।
रायपुर में लोगों से करेंगे वन टू वन चर्चा
कार्यक्रम से जुड़े लोग बताते हैं कि इस दौरान रायपुर में आयोजित आशीर्वचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भिन्न-भिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम विश्व जागृति मिशन, सुधांशु जी के संस्था है, उसकी छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आयोजित हो रहा है। गुरु पूर्णिमा श्रृंखला के तहत विभिन्न जगहों पर सुधांशु महाराज आशीर्वचन दे रहे हैं।