11 May 2025, Sun
Breaking

CG में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई : पटवारी को रिश्वत लेते ACB की टीम ने पकड़ा, किसान से की थी चार हजार रुपए की मांग

• ACB की टीम लगातार कर रही कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा

खैरागढ़, 28 जून 2024

 

छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई घूसखोरों पर देखने को मिल रही है। पिछले एक सप्ताह में ही एसीबी की टीम ने कई रिश्वतखोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एसडीएम, सब इंस्पेक्टर के बाद अब पटवारी को 4000 रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी का नाम विवेक परघनिया है। खैरागढ़-छुईखादन-गंडई जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ये कार्रवाई की है। ACB की 8 सदस्यीय टीम ने किसान की शिकायत के बाद पटवारी को 4 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पटवारी खैरागढ़ के ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में पदस्थ है। आरोपी ने टोलागांव के किसान किशोर दास साहू से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मामले की शिकायत के बाद शुक्रवार को ACB की टीम प्रकाशपुर पहुंची थी। पटवारी काम करने के एवज में रुपए मांग रहा था। काम न करने के कारण किसान ने पटवारी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की।

शुक्रवार की सुबह पटवारी को ACB ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।पटवारी राजनांदगांव के ममता नगर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर ACB ने कार्रवाई की है। ACB पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में एसीबी काफी एक्टिव है। लगातार रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई चल रही है

Share
पढ़ें   विशेष लेख : छत्तीसगढ़ में सुशासन के 8 माह - विष्णु के सुशासन से सँवर रहा है छत्तीसगढ़

 

 

 

 

 

You Missed