26 May 2025, Mon
Breaking

पुलिस ने जब्त की शिवा साहू की करोड़ों की संपत्ति : बैंक लाकर से मिले डेढ़ करोड़, पौने दो किलो सोना, डेढ़ किलो चांदी; थाना सरसीवां में कई धाराओं के तहत किया गया है अपराध दर्ज

प्रमोद मिश्रा

सारंगढ़, 29 जून 2024

कम समय में पैसे डबल करने और अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लोगों के साथ करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले महाठग शिवा साहू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। बताया जाता है कि पुलिस को आरोपी शिवा साहू के खिलाफ 5 नई शिकायतें मिली हैं। ये सभी शिकायतें भी लेनदेन और पैसों की ठगी से जुड़ी हुई हैं।



बता दें कि इन नई शिकायतों में पीड़ित निवेशकों ने खुद के साथ 29 लाख 50 हजार रुपए ठगी किये जानें का जिक्र किया हैं। इससे पुलिस अब शिवा के बैंक लॉकर तब भी पहुँच चुकी है। बताया जा रहा हैं कि शिवा के बैंक लॉकर से बड़े पैमाने पर सोने-चांदी के आभूषण जब्त किये गए हैं जबकि उनके हाथ नकदी भी लगा हैं।

पुलिस ने लॉकर से करीब एक किलो सोना-चांदी और एक करोड़ 52 लाख रुपये नकद बरामद किया हैं। जाँच-पड़ताल में शिवा के पास से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा आरोपी शिवा के पास से लैपटॉप और जमीनों के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।

Share
पढ़ें   MOTIVATIONAL STORY : CG की इस महिला शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, 80 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद नहीं मानी हार...

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed