2 Apr 2025, Wed 2:51:56 AM
Breaking

CM ने बिलासपुर की घटना पर जताया दु:ख : एक बच्ची की सड़क हादसे में हुई मौत, बिलासपुर से शिवरीनारायण जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर/रायपुर, 30 जून 2024

 

 

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखदान ओवरब्रिज के करीब एक तेज रफ़्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार करीबन 25 से 30 यात्री घायल हो गये। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल लालखदान ओवरब्रिज के समीप रविवार सुबह 11 पुने 12 बजे के आसपास बिलासपुर से शिवरीनारायण की तरफ जा रही जयेश ट्रेवल्स की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई बताया जि रहा है की जो किसी बाइक सवार को बचाने के कारण रॉन्ग साइड में लगे खंबे से टकराकर पलट गई, हादसे के वक्त बस में लगभग 30- 40 यात्री थे और उसमे छोटे छोटे बच्चे व अन्य यात्री सवार थे, हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक CG 10 AR 9464 का चालक घटना के बाद से मौका देखकर फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस बस को सड़क से हटवा कर रास्ते को आवागमन के लिए सुचारू कराने में लग गई। वहीं घायलों की स्थिति का जायजा लेते रही, हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 25 से 30 लोगों को चोंटे आई है जिन्हें सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

CM विष्णुदेव साय ने जाता दु:ख

बिलासपुर के पास बस पलटने से एक बच्ची के निधन और 30-35 यात्रियों के घायल होने की दुःखद खबर आ रही है।

घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर को घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें   स्वदेशी मेला-रायपुर का आयोजन 25 से 31 जनवरी 2024

ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

https://x.com/vishnudsai/status/1807358444648960226?t=Gd0ask275Lp3Docm7HXqyw&s=19

Share

 

 

 

 

 

You Missed