ब्यूरो रिपोर्ट
UPSC Prelims Results 2024: नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सिविल परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के पहले राउंड प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in में जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
प्रीलिम्स एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए स्टूडेंट्स मेन्स एग्जाम देंगे, जिसकी परीक्षा सितंबर में होगी। आपको बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून 2024 को आयोजित किया गया था। इस साल सिविल सेवा परीक्षा से लगभग 1056 वैकेंसी भरी जाएगी।
ऐसे करें चेक
— सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
— फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
— अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल डालना होगा।
— फिर सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट देंखें।
— इसके बाद रिजल्ट वाले पेज को डाउनलोड करें।
— अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।