कलिंगा विश्‍वविद्यालय ने डॉक्‍टर दिवस पर डॉक्‍टरों को किया सम्‍मानित

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विशेष


प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 2 जुलाई 2024

कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में विश्वास रखता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, भारत के महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जन्म और निर्वाण के अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है।


इस वर्ष कलिंगा विश्वविद्यालय ने 01 जुलाई, 2024  को डॉक्टर दिवस के अवसर पर 23 डॉक्टरों को उनके समाज के कल्याण और स्वास्थ्य के प्रति योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल, निदेशक, एम्स, डॉ. मिथिलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), रायपुर जिला, डॉ. संदीप दवे, रामकृष्ण केयर अस्पताल के निदेशक, डॉ. सुनील गौनियाल, एनएचएमएमआई नारायण हृदयालय के हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. निखिल मोतीराममनी, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. सतीश सूर्यवंशी, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. रवि गोयल, दंत चिकित्सक, डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत, बीएमओ आरंग, डॉ. श्रीधर राव, निदेशक, वी वाई अस्पताल, डॉ. भावना सिरोही, निदेशक, बाल्को अस्पताल, डॉ. किरण दसारी, निदेशक, सप्तगिरी अस्पताल, डॉ. के.एस. राय, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अक्षय किलेदार, उप निदेशक, एनएचएमएमआई नारायण हृदयालय अस्पताल, डॉ. वीरेंद्र कुमार मतवले, दंत चिकित्सक, डॉ. श्रीनिवास राव, आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ. विकास श्रीवास्तव, पतंजलि, डॉ. धनंजय प्रसाद, पैथोलॉजिस्ट, डॉ. नीता शर्मा, होम्योपैथी, डॉ. अमृता वर्मा, सिटी आई हॉस्पिटल, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, सिटी आई हॉस्पिटल, डॉ. संज्ञा श्रीवास्तव, सीईओ, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, डॉ. अंकुर गुप्ता, सद्भावना हॉस्पिटल, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, सद्भावना हॉस्पिटल को स्मृति चिन्ह और शॉल  देकर सम्मानित किया।

 

 

 

पढ़ें   छत्तीसगढ़ : स्कूल के ड्रेस कोड में धर्म विशेष के मोनो पर गरमाया माहौल, खबर के बाद स्कूल प्रबंधन ने मोनो बदलने की कही बात, राज्य में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ने यूनिफॉर्म की बाध्यता को हटाया


कलिंगा विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ए. विजयानंद, सहायक प्रोफेसर और उप डीन छात्र कल्याण शेख अब्दुल कादिर ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। कलिंगा टीम के अन्य सदस्यों में मुख्य कुलानुशासक कार्यालय के सहायक लिलेश्वर साहू भी शामिल थे। सभी डॉक्टरों ने कलिंगा विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वविद्यालय के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share