CG में तहसीलदार और TI को लापरवाही पड़ी भारी : समीक्षा बैठक लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा की कार्रवाई, दोनों अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

• समीक्षा बैठक के दौरान किसानों की शिकायत पर तहसीलदार निलंबित

प्रमोद मिश्रा

बालोद, 15 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बालोद में समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार और थाना प्रभारी की शिकायत मिलने पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने दोनों अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है ।

आज कलेक्टोरेट परिसर में विजय शर्मा ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । इस दौरान उन्होंने कमियां पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारिओं को जमकर फटकार भी लगाई । मार्री बंगला देवरी के तहसीलदार नीलकंठ जन बन्धु के खिलाफ किसानों से शिकायत मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया, इसी तरह गुरुर थाना प्रभारी डी के कुर्रे को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन न कर पाने की वजह से निलंबित कर दिया गया है ।

 

 

 



समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं करने पर एक थानेदार को सस्पेंड किया है, इसके अलावा किसानो से मिली शिकायत के बाद एक तहसीलदार को भी सस्पेंड किया गया है । उन्होंने बताया कि यहां पर अनेक बातों के लिए आज सहमति हुई है । जिले में सभी लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने, लोगों के लिए सोनोग्राफी की व्यवस्था करने और बालोद जिले के सभी मुख्यालयों में स्थित प्राइमरी स्कूलों में बायोमैट्रिक और CCTV कैमरा की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए है ।

Share
पढ़ें   सदन में हनुमान चालीसा पाठ का मामला : वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सत्ताधारी कांग्रेस को घेरा, मंत्री बृजमोहन ने कहा - 'सदस्यों के लिए कही उक्त बातें सदन की अवमानना, मुख्यमंत्री सहित दूसरी मंत्रियों पर कार्यवाही करें विधानसभा अध्यक्ष'