नगरीय क्षेत्रों में आवंटित शासकीय भूमि के संबंध में जारी परिपत्र निरस्त : डिप्टी CM अरुण साव बोले – प्रदेश के कई जिलों से आ रही शिकायतें, नियमों के विरुद्ध आवंटन के चलते पुराने आदेशों को किया गया निरस्त

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 जुलाई 2024


नगरीय क्षेत्रों में आवंटित शासकीय भूमि के संबंध में जारी परिपत्र निरस्त

 

 

इस मामले अरुण साव का बयान : प्रदेश के कई जिलों से लगातार इस संबंध में शिकायतें आ रही थी, कई स्थानों पर नियमों के विपरीत आवंटन किया गया था, इसलिए पुराने परिपत्र और आदेशों को निरस्त किया गया है


*धमतरी में कांग्रेस की बैठक में हुआ विवाद*

मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान : जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी आपस में लड़ते थे, इसका खामियाजा पांच साल तक जनता ने भुगता है, कांग्रेस अब अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस समाप्ति की ओर है|



*कोंटा के BJP मंडल अध्यक्ष ने पोस्टिंग के लिए लिखा पत्र*

मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की सरकार में नियुक्तियां शासन के स्तर पर की जाती है, निर्धारित प्रक्रियाओं के तहत पोस्टिंग की जाती है जहां तक पत्र का विषय है, यह संगठन का मामला है संगठन इस संबंध में उचित निर्णय लेगा

Share
पढ़ें   नेक कार्य : प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांति नाग ने कोरोना से लड़ने दी सहायता राशि, मुख्यमंत्री कोष में प्रदान किये 51 हज़ार रुपये