29 May 2025, Thu
Breaking

झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई : दो क्लीनिक किए गए सील, स्वास्थ्य विभाग का एक क्लर्क चला रहा था क्लीनिक

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 20 जुलाई 2024

न्यायधानी बिलासपुर में आज कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नें एक्शन लेते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की |

बता दें कि बिलासपुर के कोटा में स्वास्थ्य विभाग नें दो क्लीनिक को सील किया जिसमे से एक क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत क्लर्क चला रहा था |

जानकारी के अनुसार 24 घंटे के भीतर 4 झोलाछाप क्लिनिक सील किये गए हैं|

Share
पढ़ें   पीएम मोदी के दो जुड़वा बेटे, एक Demonetization और दूसरा monetization, दोनों का व्यवहार भी एक जैसा : पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed