10 Apr 2025, Thu 4:24:21 PM
Breaking

CG के कोंडागांव जिले में बारिश का कहर : 10 वर्षीय मासूम पर छत समेत सेप्टिक टैंक की दीवार गिरी, मौक़े पर हुई मौत

प्रमोद मिश्रा

कोंडागांव, 26 जुलाई 2024

 

मानसून में बस्तर संभाग के सभी जिलों में बारिश कहर बरपाई हुई हैं इसी बीच कोंडागांव जिले में लगातार बारिश के कारण मासूम पर छत समेत सैप्टिक टैंक का दीवार गिर गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई |

बता दें कि घटना के दौरान 10 वर्ष का मासूम टॉयलेट कर रहा था दीवार गिरने से मासूम के ऊपर मलबे में धसने से मासूम की मौत हो गई। घटना स्थल पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत पलारी गांव का घटना बताई जा रही है, उसी दौरान सुबह के वक्त 10 साल का बच्चा टायलेट कर रहा था तभी बारिश की कहर के कारण छत समेत सेप्टिक टैंक का दीवार गिर गया।

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मासूम बच्चे के शव को निकल के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Share
पढ़ें   मोबाइल टावर के जनरेटर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने की अपील

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed