केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में छात्रों एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बिलासपुर, 02 अगस्त 2024

केंद्रीय विद्यालय जीसी सीआरपीएफ भरनी बिलासपुर में न्यू होरिजॉन डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेण्ट आफ पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री, सकरी की ओर से दांत संबंधी बीमारियों की जांच शिविर का आयोजन किया गया‌ | जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं की जांच की गई | दाँत संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के जांच किए गए एवं दाँतों को स्वस्थ रखने हेतु परामर्श दिए गए |

 

 

 

इस शिविर में इंस्टीट्यूट से आए डॉ. दीपान्निता भट्टाचार्जी, डॉ.फरहीन तनवीर, डॉ. दिव्या कश्यप, डॉ.ज्योति प्रभा प्रधान, डॉ. प्रतीक मेटे, डॉ. बिमलेंदु सामंत एवं अन्य सहयोगी कर्मी शामिल हुए तथा उनकी सराहनीय भागीदारी रही | विद्यालय के प्राचार्य रमाकांत कौशिक ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस तरह का सहयोग बनाए रखने की अपील की |

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने अपने नया रायपुर के निवास में विधिवत काम - काज की शुरुआत की, CM बोले : "यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं"