29 May 2025, Thu 6:08:03 AM
Breaking

CG में DEO के घर ACB की दबिश : सुबह से पहुंची टीम, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 03 अगस्त 2024

एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने आज बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। जिले में देर रात से बारिश हो रही है। बरसते पानी में एसीबी की टीम ने तड़के सुबह 5: 45 बजे बिलासपुर के नुतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर छापा मारा है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर के साथ ही कवर्धा स्थित निवास पर भी पहुंची है। खास बात यह है कि, इस बार एसीबी ने पुलिस की मदद नहीं ली है। इस तरह से एसीबी अपनी एक गाड़ी में तड़के सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंची। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। डोर बैल बजने के बाद जब दरवाजा खुला तो एसीबी की टीम को सामने देखकर जिला शिक्षा अधिकारी और परिवार चौंक गया।

बताया जा रहा है कि, बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कई शिकायतें एसीबी को मिली थी। सभी शिकायतों की जांच के बाद एसीबी ने आज छापा मारा है।

Share
पढ़ें   फॉर्म में छूट से फायदा या नुकसान? : पौने 8 लाख परीक्षार्थियों में से 2 लाख 31 हज़ार परीक्षार्थियों ने नहीं दिलाई CGTET की परीक्षा, साढ़े तीन करोड़ रुपये हुए बर्बाद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed