आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय आज लौटेंगे रायपुर…नगर निगम रायपुर के पार्षदों का दल जायेगा बैंगलोर…सहयोग केंद्र में मंत्री टंकराम वर्मा सुनेंगे कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की समस्याएं…पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने ग्राम बगिया से रायपुर लौट जायेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम जशपुर जिले के बंदरचुंआ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । सुबह 11.00 बजे शासकीय उ. मा. शाला बंदरचुंआ में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 3.30 बजे बगिया से रायपुर के लिए होंगे रवाना और शाम 5.00 बजे जशपुर से रायपुर लौटेंगे सीएम ।

 

 

 

रायपुर नगर निगम के पार्षद बैंगलोर और मैसूर का दौरा करेंगे । सुबह 11 बजे 70 पार्षद बेंगलुरु और मैसूर शहर दौरे के लिए होंगे रवाना, दोनों शहरों में नए वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम और स्वच्छता का अध्ययन करने पार्षद । वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम, स्वच्छता के अलावा अन्य लागू व्यवस्था का भी लेंगे जायजा, एक हफ्ते पार्षद रहेंगे बैंगलोर और मैसूर के दौरे पर, रायपुर लौटकर सिस्टम को लागू करने की रहेगी कवायद ।

छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा सहयोग केंद्र के माध्यम से आम जनता और जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।

Share
पढ़ें   CG धोखाधड़ी : न्यूज़ चैनल खोले जाने और साझेदारी के नाम पर धोखाधड़ी...45 लाख की धोखाधड़ी कर आरोपी फरार