पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने किया महादेवघाट तीर्थ स्थल का दौरा : श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा, विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत किए 15 लाख रुपए

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर/ 6 अगस्त 2024

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत की पहल पर रायपुर शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक तीर्थ महादेव घाट महिलाओं के लिए 20 लाख की लागत से अत्याधुनिक सुलभ शौचालय यानी पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

मूणत मंगलवार को सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्तो की भीड़ से गुलजार महादेवघाट में सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे।

 

 

 

इस दौरान उन्होंने पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि धार्मिक स्थलों के निकट शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी से दो-चार होना पड़ता है।इसलिए बाजार में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा प्रदान करने की पहल शरू हुई है।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों की बाबा हटकेश्वरनाथ के पवित्र धाम महादेवघाट में गहरी आस्था है। सावन , पुन्नी मेला समेत सालभर धार्मिक उत्सवों के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। हमारा प्रयास है कि यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाओं का विस्तार कर सकें।

मूणत ने महादेवघाट में निरीक्षण के दौरान उपस्थित आमजनों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की मांग के अनुरूप. प्याऊ निर्माण हेतु 5 लाख और पुरुष टॉयलेट निर्माण हेतु 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।

*कांवड़ लेकर आऊंगा बाबा के दरबार:मूणत*

राजेश मूणत ने बताया कि उनकी बाबा हटकेश्वरनाथ के प्रति गहरी आस्था है। वह अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन से जुड़े महत्त्वपूर्ण अवसरों के दौरान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने आते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हर साल की तरह वह इस साल भी सावन के पवित्र माह ने कांवडियां बनकर पैदल ही महादेवघाट आयेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 18 अगस्त को वह हजारों शिवभक्तों के साथ विशाल कांवड़ पदयात्रा निकलेंगे। यह कांवड़ यात्रा गुढियारी स्थित मारुति मंगलम भवन से शुरू होगी,जो शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए महादेवघाट पहुंचेगी।

Share
पढ़ें   आज होगा बजट पेश : वित्त मंत्री ओ पी चौधरी पेश करेंगे बजट, युवा, महिला और किसानों के साथ विकास पर आधारित होगा बजट, ओ पी चौधरी ने X पर लिखा - 'प्रदेश के हर वर्ग-हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास होगा'