15 May 2025, Thu 9:42:40 AM
Breaking

CG में नशें में मां की हत्या : नशेड़ी बेटे ने मांगा शराब के लिए पैसा, नहीं देने पर मां और पिता को लाठी से मारा, मां की मौत

• पिता को भी आई चोट

• आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

डेस्क

 

कोंडागांव, 06 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नशे में एक बेटे ने अपने ही मां को मौत की नींद सुला दिया । कोंडागांव में एक बेटे ने अपनी मां को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई । बेटा शराब पीने के लिए अपने बुजुर्ग मां-बाप से पैसे मांग रहा था। जब पैसे नहीं दिए तो उनकी पिटाई कर दी। जिससे मां की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिदावंड गांव निवासी सोभीराम मरकाम (37) शराब पीने का आदी था। 4 अगस्त की रात शराब पीकर घर आया था उसे और शराब पीना था जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे। उसने अपनी बुजुर्ग मां उपासिन बाई और पिता जेठूराम मरकाम से पैसे मांगे। जब माता-पिता ने कहा कि, हमारे पास पैसे नहीं हैं, तो इस बात से वो आवेश में आ गया।

पीट-पीटकर मार डाला

उसने पहले अपने माता-पिता को गालियां दी, फिर घर पर रखे लाठी से दोनों की पिटाई करने लगा। जिससे पिता के कान और हाथ में चोटें आई हैं। मां के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई, जिससे महिला उपासिन बाई मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई।

बुजुर्ग जेठूराम मरकाम किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पिता का अस्पताल में इलाज कराया गया। वहीं, महिला उपासिन बाई के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

पढ़ें   कवर्धा नगर पालिकाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वारदात के बाद आरोपी भाग गया था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 109, 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed