12 May 2025, Mon 11:26:45 AM
Breaking

CG के कोंडागाँव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के गढ़ से भारी मात्रा में बरामद किए आग्नेय शस्त्र

सतीश शर्मा

कोंडागांव, 08 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव के पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के आदेशानुसारं एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार डाण्डे के निर्देशन पर एवं अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार कोंडागांव पुलिस डी आर जी व बस्तर फाइटर की टीम गस्त सर्चिंग करते रहती है।

 

इसी क्रम में दिनांक 05/08/2024 को एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में कोंडागांव डीआरजी बस्तर फाइटर और केशकाल पुलिस की सयुक्त टीम कुदलवाही डूवाल मटेंगा जिवला मारी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी, इसी दरमियान पुलिस पार्टी को आघात पहुंचाने की नियत से कुदलवाही माटेंगा बीच जंगल पहाड़ी के खोह के अंदर में डंप करके रखे भरमार बंदूक ,बैटरी ,वायर नक्सल पैंपलेट बरामद किया गया जिससे होने वाली बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका है ।

संपूर्ण कारवाही में एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री , एएसआई गोपाल सिंह ठाकुर, कनक नेताम, प्र आर फुलनाथ मरकाम, चुन्नी लाल कुजूर आर. जोधन नेताम, कमलेश मरकाम , बिरेंद्र मंडावी,संदीप बघेल, गणपत मरकाम, अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share
पढ़ें   आज हरे 'हरेली' तिहार : CM भूपेश बघेल आज पाटन से करेंगे गोमूत्र खरीदी की शुरुआत, स्वसहायता समूहों और सहकारी समितियों को मिलेगा बोनस का पैसा, महतारी न्याय रथ यात्रा की होगी शुरुआत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed