7 Apr 2025, Mon 4:59:35 AM
Breaking

अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह में चढ़ाई चादर, दान किए 1 करोड़ 21 लाख रुपये

ब्यूरो रिपोर्ट

मुंबई, 08 अगस्त 2024

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी हैं। ऐसे में वह इन दोनों भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। अपनी अगली फिल्म ‘खेल-खेल में’ की रिलीज से पहले वो मुंबई में हाजी अली दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। अक्षय फिल्मों के साथ-साथ दान-पुण्य करने के लिए भी जाने जाते हैं। चूंकि दरगाह में मरम्मत का काम जारी है, इसलिए अक्षय ने भी करोड़ों रुपए दान किए हैं।

 

Haji Ali Dargah के आधिकारिक हैंडल के अनुसार, मुंबई में हाजी अली दरगाह के नवीनीकरण के लिए Akshay Kumar ने ट्रस्ट को 1.21 करोड़ रुपये का दान दिया है। उनके पोस्ट के अनुसार, अक्षय ने रेनोवेशन के एक हिस्से की जिम्मेदारी ली, जिसकी लागत 1.21 करोड़ रुपये तक है। एक्टर को ‘सच्चा मुंबईकर’ कहते हुए ट्रस्ट ने स्टार के इस कदम पर अपनी खुशी जाहिर की।

 

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : जब आधी रात को अतिसंवेदनशील क्षेत्र के थाने पहुंच गए ये IPS...पुलिस कप्तान को अपने बीच पाकर उत्साहित हो गए जवान...की SP ने वन टू वन चर्चा

 

 

 

 

 

You Missed