11 Apr 2025, Fri 9:39:29 PM
Breaking

CM विष्णु देव साय आज जशपुर एवं राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल : बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का करेंगे शुभारंभ, संध्याकालीन भारत माता की आरती में होंगे शामिल, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 अगस्त 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी विभाग के बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे तथा जशपुर जिले किलकिला में आयोजित संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 अगस्त को सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आबकारी विभाग के बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात जशपुर जिले के किलकिला जाएंगे और वहां दोपहर 12.20 बजे से 1.20 बजे तक संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री वहां से हेलीकॉप्टर से 2.55 बजे रायपुर वापस आएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे से 5.30 बजे तक मेडिकल कॉलेज सभागार रायपुर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के भारत माता चौक में संध्या 6.45 बजे से भारत माता की आरती कार्यक्रम शामिल होंगे।

Share
पढ़ें   किशोर न्याय अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ बाल कोष गठित, बच्चों के सर्वाेत्तम हित के लिए व्यक्ति, समूह, संस्थाओं सहित निजी और शासकीय कर्मचारी दे सकते हैं सहयोग राशि

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed