प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 14 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी विभाग के बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे तथा जशपुर जिले किलकिला में आयोजित संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आबकारी विभाग के बायोमेट्रिक उपस्थिति हेतु ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात जशपुर जिले के किलकिला जाएंगे और वहां दोपहर 12.20 बजे से 1.20 बजे तक संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वहां से हेलीकॉप्टर से 2.55 बजे रायपुर वापस आएंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे से 5.30 बजे तक मेडिकल कॉलेज सभागार रायपुर में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री रायपुर के भारत माता चौक में संध्या 6.45 बजे से भारत माता की आरती कार्यक्रम शामिल होंगे।
डिप्टी CM अरुण साव कोरबा जिले के दौरे पर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज अपने कोरबा जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे दोपहर 12 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से कोरबा जिले के पाली के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर तीन बजे पाली नगर पंचायत में मंगल भवन का लोकार्पण करेंगे। वे वहां गांधी चौक में महात्मा गांधी की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव दोपहर 03:50 बजे पाली से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पांच बजे कोरबा के टी.पी. नगर में आशीर्वाद प्वाइंट में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्वागत और अभिवादन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे विभाजन विभीषिका संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे। अरुण साव शाम छह बजे आशीर्वाद प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक मौन मार्च में शामिल होंगे। वे शाम सवा छह बजे ट्रांसपोर्ट नगर चौक में मशाल प्रज्ज्वलन और विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। अरुण साव शाम साढ़े छह बजे कोरबा से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे रात आठ बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।
बीजेपी मनाएगी प्रदेशभर में विभाजन विभीषिका दिवस
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि भाजपा के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विभाजन विभीषिका दिवस का कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें विभाजन विभीषिका के दौरान की घटनाओं का चित्रण कर एलईडी के माध्यम से विभाजन विभीषिका के दृश्य दिखाए जाएंगे। विभाजन विभीषिका के दौरान लाहौर से अमृतसर पहुंची एक ट्रेन में हुई विभीषिका भी दिखाई जाएगी। अनुराग सिंहदेव ने कहा कि प्रदेशभर में इस मौके पर संगोष्ठियाँ भी रखी जाएंगी और देश की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गईं यातनाओं और वेदना का स्मरण कराया जाएगा।
सर्व सनातनी हिंदू समाज करेगा बड़ा आंदोलन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बर्बरता को लेकर आज प्रदेशभर से हिन्दू समाज के लोग रायपुर में इकट्ठा होंगे और बड़ी रैली कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे । सर्व सनातनी हिंदू समाज के इस आंदोलन में विहिपी के साथ कई हिन्दू संगठन के लोग मौजूद रहेंगे । यात्रा तेलीबांधा तालाब से शुरू होकर राज्यपाल भवन तक जाएगी जहां राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
राजेश मूणत आज निकालेंगे तिरंगा यात्रा
रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत तिरंगा यात्रा निकालेंगे । यह यात्रा पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम से दोपहर 3 बजे शुरू होगी और रामनगर तक जाएगी ।