यादव समाज के नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी : रामगोपाल यदु को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी, सभी पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

कसडोल डेस्क

कसडोल, 14 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल परिक्षेत्र में यादव समाज के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ।
रविवार को झेरिया यादव समाज परिक्षेत्र कसडोल में नए पदाधिकारियों का गठन हेतु ग्राम आमाखोहा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कसडोल परिक्षेत्र के समस्त यादव बंधु मौजूद रहे ।

 

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत यादव समाज की इष्ट देव भगवान श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण चंदन गुलाल अगरबत्ती जलाकर एवं आरती गाकर शुभारंभ किया गया तत्पपश्चात समाज में उपस्थित लोगों से सर्वसम्मति से निर्णय लेकर समस्त नए पदाधिकारी का बारी-बारी से चयन किया गया । नए पदाधिकारियों का समाज के द्वारा तालिया की बौछार के साथ गुलाल टीका लगाकर जोशिला स्वागत किया गया जिसमें ……..

अध्यक्ष राम गोपाल यदु
उपाध्यक्ष अनुज राम यादव, नवधा यादव
कोषाध्यक्ष लखन लाल यादव
सचिव रामस्वरूप यादव
सहसचिव संदीप कुमार यादव, जगदीश यादव
संरक्षक संतराम यादव, बाबू राम यादव, चैतराम यादव
संगठन मंत्री – दुखुराम यादव, सेवकराम धेनूसेवक, मेलाराम यादव, लखन यादव
महामंत्री – फलिंदर यादव, सुखदेव प्रसाद यदु
संचालक – रामकृपाल यादव
प्रवक्ता – सुरेश कुमार यादव, कलशराम यादव
मिडिया प्रभारी – योगेश कुमार यादव
प्रसार मंत्री – श्याम लाल यादव, लोमस राम यादव
आडिटर – लच्छाराम यादव, मनोज यादव, हेमन्त यादव
कार्यकारिणी सदस्य – सोनाराम यादव, राम कुमार यादव, सधाउराम यादव, अघोरी राम यादव, धनसिंग यादव, महेश राम यादव, शत्रुघ्न यादव, नंदराम यादव, उमेंदराम यादव, धीराजू यादव, रंगेला यादव, तेरसराम यादव, रमेशर यादव, मोहन यादव, बिरझुराम यादव, अन्निराम यादव, गुड़ी राम यादव रमेश यादव को बनाया गया ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती वन अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक, सीमावर्ती क्षेत्रों में विचरण कर रहे वन्यप्राणियों की निगरानी, शिकार की रोकथाम, सुरक्षा, मानव-वन्यप्राणी द्वंद, वन अपराध नियंत्रण पर हुई विस्तृत चर्चा