25 May 2025, Sun
Breaking

CG पुलिस के 25 अधिकारी जवान को मिलेगा पदक : स्वतंत्रता दिवस पर 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 को राष्ट्रपति पदक एवं 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जायेगा पदक, देखिये सूची….

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अगस्त 2024

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारी जवान पदक से अलंकृत होंगे बता दे कि 15 अधिकारियों को वीरता पदक मिलेगा, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक दिए जायेंगे|

*वीरता पदक से अलंकृत होंगे*
इंस्पेक्टर – शिशुपाल सिन्हा

सब इंस्पेक्टर – निर्मल जांगड़े

प्रधान आरक्षक – अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल,तुलाराम कोहरामी,

आरक्षक – गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर, गोविंद सोढी, सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्णा टाटी

*सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक*

असिस्टेंट कमांडेंट – आनंद सिंह रावत

*विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक*

*मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत*

आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – राजकुमार मिंज

उपपुलिस अधीक्षक – गुरजीत सिंह ठाकुर

असिस्टेंट कमांडेंट- प्रशांत श्रीवास्तव

कंपनी कमांडर- प्रभु लाल कोमरे

सब इंस्पेक्टर – द्वारका प्रसाद

प्रधान आरक्षक – धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर

Share
पढ़ें   सड़कों पर जन्मदिन और भंडारा करने वालों पर गिरेगी गाज़! मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने दिए सख्त निर्देश, सार्वजनिक यातायात बाधित करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed