विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मशाल जुलूस में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल, कहा – यह संकल्प लेने का समय है कि हम ऐसी त्रासदी को दोबारा कभी नहीं होने देंगे

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 अगस्त, 2024

विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आज बुधवार को जगदलपुर के सीरासार चौक से विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। इस जुलूस का उद्देश्य विभाजन की त्रासदी को याद करना और उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, जिन्होंने विभाजन के समय अपने प्राण गंवाए और जो इस भीषण घटना के कारण विस्थापित हुए।

 

 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए कहा “यह जुलूस हमें विभाजन की विभिषिका की याद दिलाता है और यह संकल्प लेने का समय है कि हम ऐसी त्रासदी को दोबारा कभी नहीं होने देंगे। यह दिवस उन लोगों की स्मृति में मनाया जा रहा है जिन्होंने उस समय अपार कष्ट झेला और जिन्होंने अपने घरों,प्रियजनों और जीवन की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया।”

मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से बस्तर सह प्रभारी निरंजन सिन्हा, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विधायक विनायक गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी, श्रीनिवास राव मद्दी,विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह, संजय पाण्डेय,अविनाश श्रीवास्तव, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, महापौर सफीरा साहू ,रितेश जोशी,आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक शामिल रहे।

Share
पढ़ें   COVID टीकाकरण : IMA और लायंस क्लब ने शुरु किया कोरोना का टीकाकरण, बिलासपुर विधायक ने शैलेश पांडेय ने किया इसका शुभारंभ.. विधायक ने की नगर वासियों से ये अपील