Video : कार्डिनल वॉरियर्स प्राइवेट मिलिट्री स्कूल में हुआ स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन, बोले डॉक्टर पंकज-‘ये स्वतंत्रता बहुत कीमती है, ये दायित्व भी सिखाती है’

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा,

रायपुर, 15 अगस्त 2024

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पूरे देश में विविध आयोजन हो रहे हैं। रायपुर के धमतरी रोड में स्थित कार्डिनल वॉरियर्स प्राइवेट मिलिट्री स्कूल में भी इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर अनेक आयोजन हुए।

 

 

 

इस अवसर पर डॉक्टर पंकज द्विवेदी द्वारा अलग-अलग बटालियन से परेड की सलामी लेकर ध्वजारोहण किया गया। साथ ही साथ कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक प्रस्तुतियां भाव विभोर करने वाली थीं।

मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए डॉक्टर पंकज द्विवेदी द्वारा कैडेट्स को संबोधित भी किया गया। जिसमें पंकज द्विवेदी ने पराधीनता और स्वतंत्रता का सही मतलब समझाया और उसे अपने जीवन मे कैसे आत्मसात कर सकते हैं? ये समझाया।

https://youtu.be/N9z4BQLqGHg?si=1Ux29Y-xGIuuxBAi

हॉराईज़न हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज द्विवेदी ने इस दौरान बताया कि उन्हें इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया, इसके लिये वो अपने आपको गौरवान्वित मानते हैं। डॉक्टर पंकज ने बताया कि इस अवसर पर उन्हें कार्डिनल वॉरियर्स प्राइवेट मिलिट्री स्कूल और उनके कैडेट्स से रूबरू होने का मौका मिला।

Share
पढ़ें   आज बिलासपुर शहर बंद है : फ्लाइट बंद होने के विरोध में बंद, एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और विमान सेवा ज्यादा सुविधाजनक बनाने की मांग