15 May 2025, Thu 7:16:29 PM
Breaking

CG के बिलासपुर जिले में युवक ने गर्भवती गाय की पीट-पीटकर हत्या : स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

सतीश शर्मा

बिलासपुर, 16 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने एक गर्भवती गाय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गाय युवक की बाड़ी में घुस गया था। इससे नाराज होकर युवक ने उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के सिरगिट्टी थाना इलाके का है। एक गर्भवती गाय युवक की बाड़ी में घुस गई थी। इससे युवक को गुस्सा आ गया और गाय हत्या कर दी। युवक ने उस पर तब तक लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना की सीसीटीवी फूटेज भी सामने या है। गौ सेवकों की शिकायत पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share
पढ़ें   नगरीय निकाय निर्वाचन 2025: मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, प्रदेशवासियों से की मतदान की अपील

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed