4 Apr 2025, Fri 5:09:41 AM
Breaking

रायपुर दक्षिण विधानसभा : उपचुनाव की तारीख का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग की दोपहर बाद होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अगस्त 2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है। चुनाव आयोग की दोपहर बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

 

इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने हैं। ऐसे में देखना है कि चुनाव आयोग आज कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।.

अगले 6 महीने में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि हरियाणा में भी जम्मू-कश्मीर के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं।

Share
पढ़ें   ख़बर पर मुहर BREAKING : आख़िरकार हटाये गये बलौदाबाजार SP...आरक्षक से दुर्व्यवहार के बाद SP पर एक्शन...यहाँ के SP भी बदले गये

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed