दिव्य कला मेला में CM विष्णुदेव साय को भेंट की पैरा शिल्प से निर्मित पोर्ट्रेट, मुख्यमंत्री बोले – पैरा शिल्प स्केच बनाने का अनूठा हुनर, उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 अगस्त 2024

मुख्यमंत्री श्री साय को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेला में कलाकार हीरा धृतलहरे ने अपने हाथों से बनाई पैरा शिल्प पोर्ट्रेट भेंट की। सुश्री हीरा की भेंट पाकर मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने सुश्री हीरा से कहा कि उनके पास पैरा शिल्प स्केच बनाने का अनूठा हुनर है और खूब अभ्यास कर इसको निखारना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आता है, उसकी बारीकियाँ पता चलती है। लगातार प्रैक्टिस करके वो एक अच्छी शिल्पी बनकर देश-दुनिया में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है।

 

 

 

Share
पढ़ें   सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कृषि सहकारी समिति कुम्हारी में किया धान खरीदी का शुभारंभ, नवीन हाई स्कूल भवन का भूमि पूजन