13 May 2025, Tue 12:48:08 PM
Breaking

एक्स पर पूरे दिन ट्रेंडिंग करता रहा #हमर_विष्णु_भैया अभियान : माता-बहनों ने मनाया रक्षाबंधन, #हमर_विष्णु_भैया अभियान के तहत मुख्यमंत्री का जताया आभार

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19 अगस्त 2024

रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर प्रदेश में माता-बहनों ने बड़े ही उत्साह से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध यह विशेष पर्व मनाया। इस अवसर पर आज *X* पर *#हमर_विष्णु_भैया* अभियान दिनभर ट्रेंडिंग करता रहा। बहनों ने महतारी वंदन, पीएम आवास योजना की स्वीकृति और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए एक्स पर पोस्ट किए। पूरे प्रदेशवासियों की इस अभियान में भागीदारी रही।

बता दें कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आज रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर हैशटैग अभियान *#हमर_विष्णु_भैया* अभियान चलाया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़वासियों ने विष्णु सरकार का आभार जताया।

 

Share
पढ़ें   सभी भवनों को साफ सफाई करके कलेक्टर ने दिए सेनेटाईज करने के निर्देश, विभागीय अधिकारियों की हुई विशेष बैठक

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed