प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 अगस्त 2024
आज की बड़ी खबरें…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा : 23 से 25 अगस्त तक अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, इस दौरे की शुरुवात में 23 अगस्त को रायपुर पहुंचकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे| 24 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों की लेंगे बैठक लेंगे जिसमे झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद रहेंगे उक्त बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे नक्सल ऑपरेशन पर मंथन होगा| दौरे के तीसरे दिन 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेने के बाद दिल्ली रवाना होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
भाजपा चलाएगी प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान : छत्तीसगढ़ भाजपा 22, 23 और 24 अगस्त को अलग अलग जिलों में सदस्यता कार्यशाला लगाई जाएगी |उसके उपरांत 26, 27 और 28 अगस्त की मंडल स्तर पर कार्यशाला का समापन किया जाएगा जिसमे तेज गति से लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा, विस और लोस चुनाव में जो पद्धति थी वैसे काम करेगी भाजपा, कल से मनाया गया था भाजपा संगठन का पर्व सदस्यता अभियान।
तितलियों पर वॉक एंड टॉक कार्यक्रम का होगा आयोजन : 24 अगस्त को नंदनवन जंगल सफारी में आयोजित किया गया है कार्यक्रम,सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी तितलियों पर विस्तृत जानकारी,लोगो साझा किया जाएगा तितलियों की सुंदरता और उनका पर्यावरणीय महत्व, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन मानस को किया जाएगा जागरूक, जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा और निजी शैक्षणिक संस्थान के द्वारा कार्यक्रम होगी आयोजित।
सीएम साय आज करेंगे पुलिस विभाग की समीक्षा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पुलिस मुख्यालय अटल नगर नवा रायपुर में विभागीय बैठक शामिल होंगे| बता दे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 11:10 को कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास से पुलिस मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:30 को पुलिस मुख्यालय अटल नगर नवा रायपुर में आगमन होगा। 11:30 से 1:00 तक विभागीय बैठक मे शामिल होंगे, फिर वे 1:00 से 1:30 तक आरक्षित रहेंगे। फिर वे 1:30 को पुलिस मुख्यालय अटल नगर से मन्त्रालय के लिए प्रस्थान करेंगे, और 1:35 को वहीं आरक्षित रहेंगे। 5:00 मंत्रालय से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। 8 बजे राजभवन मे आगमन होगा वे 9 बजे तक आरक्षित रहेंगे, फिर वे वहां से वापस मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।