6 Apr 2025, Sun 4:09:06 PM
Breaking

बिलासपुर में निकाय चुनाव के बीच पैसों की सियासत: भाजपा प्रत्याशी को मतदाताओं को पैसे बांटते पकड़ा, हंगामे के बाद नाले में फेंका लिफाफा

मीडिया 24 डेस्क

बिलासपुर, 10 फरवरी 2025

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान से पहले प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को पैसे देकर लुभाने की कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 कालिका नगर में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को कथित रूप से पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़ लिया। विवाद बढ़ने पर भाजपा प्रत्याशी ने नोटों से भरा लिफाफा नाले में फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

कैसे हुआ मामला उजागर?

रविवार सुबह भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा मतदाताओं को पैसे बांटने के लिए लिफाफे लेकर पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलने पर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी जितेंद्र भावे मौके पर पहुंचे और श्याम वर्मा को रोक लिया। जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने विरोध जताया, तो श्याम वर्मा ने अपने पास रखा नोटों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया।

वीडियो में क्या दिखा?

घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जितेंद्र भावे पहले श्याम वर्मा को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं, “मना करने के बाद भी चुनाव में गड़बड़ कर रहे हो।” तभी एक अन्य व्यक्ति पूछता है, “फोन लगाऊं?” जिस पर श्याम वर्मा जवाब देते हैं, “किसे लगाना है?” जब व्यक्ति कहता है, “चुनाव आयोग को फोन लगाता हूं,” तो श्याम वर्मा लिफाफा निकालकर नाले में फेंक देते हैं।

इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने नाले में कूदकर लिफाफे बाहर निकाले। जब उन्हें खोला गया तो उनमें 200-200 रुपये के नोट मिले।

इस मामले पर अभी तक प्रशासन या चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Share
पढ़ें   उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर किया मैराथन प्रचार, 48 विधानसभा क्षेत्रों में की जनसभाएं

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed