ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली, 22 अगस्त 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले कार्यकाल इस वर्ष 30 नवंबर को पूरा हो रहा है। बार्कलेज मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की रेस से स्वंय को अलग कर लिया, जिसके बाद क्रिकेट आकाओं में यह चर्चा गर्म हो गई है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं।
आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जय शाह के चुनाव लड़ने का फैसला 27 अगस्त को घोषित किया जाएगा, जो नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
महज 35 साल की उम्र में शाह आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जानते हैं अगर जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बने तो कौन उनकी जगह बीसीसीआई के सचिव की जिम्मेदारी संभाल सकता है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के पास क्रिकेट प्रशासन का अच्छा खासा अनुभव है। वह पहले खेल मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ठाकुर के बोर्ड में अनुभव को देखते हुए उन्हें सचिव पद की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। नवंबर में जय शाह के रिप्लेसमेंट के रूप में अनुराग ठाकुर सबसे आगे हो सकते हैं। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जयेश जॉर्ज का नाम भी बीसीसीआई सचिव के दावेदारों में शामिल है। जयेश बीसीसीआई में संयुक्त सचिव की भूमिका निभा चुके हैं।