डिप्टी CM अरुण साव ने महापौर एजाज ढेबर की खोली पोल, बोले – जो रायपुर में सड़क तक नहीं बना पाए, वो लाइट मेट्रो चलाने का झूठा वादा कर रहे

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 अगस्त 2024

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के लाइट मेट्रो के दावे को जनता के साथ भद्दा मजाक बताया है। उन्होंने कहा कि, पांच साल के कार्यकाल में सड़क नहीं बना पाने वाले महापौर चुनाव आता देख विकास की सवारी कर रहे हैं। निजी यात्रा के दौरान हुए इवेंट को एमओयू बताकर, अपने अधिकार विहीन कृत को झूठी कहानी गढ़ कर पेश कर रहे हैं। ये मजाक राजधानी की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

उपमुख्यमंत्री श्री साव रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, महापौर एजाज ढेबर ने एक बार फिर जनता से मजाक किया है। उन्होंने रायपुर की जनता को अपमानित किया है, धोखा दिया है। श्री साव ने महापौर की झूठ को बेनकाब करते हुए कहा कि, महापौर एजाज ढेबर ने मास्को की निजी यात्रा की। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली। यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान लाइट मेट्रो के लिए एमओयू करने का झूठ बोल रहे हैं। इससे भद्दा मजाक रायपुर की जनता के साथ नहीं हो सकता है। बिना अनुमति के एमओयू कैसा हो सकता है। इसका तो कोई आधार नहीं है। इसके लिए फंडिंग कौन करेगा, कैसे करेगा, टेक्निकल असिस्टेंस किसका होगा, इसमें कोई प्रावधान नहीं है।

 

 

 

उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री श्री साव ने कहा कि, ये पूरी तरह से आधिकारिता विहीन है, जो बिना राज्य शासन की अनुमति के किया गया है, ये लागू ही नहीं हो सकता। पांच साल तक जिन्होंने रायपुर में एक सड़क नहीं बनाई, अब चुनाव आता देखकर इस प्रकार का दिखावा कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जनता से भद्दा मजाक कर रहे हैं। रायपुर की जनता महापौर एजाज ढेबर को कभी माफ नहीं करेगी।
……. …..

Share
पढ़ें   CG के दो बड़े शहरों में 5G थोड़ी देर में होगी शुरू : राजधानी के साथ दुर्ग में होगी शुरुआत, CM भूपेश बघेल करेंगे लांच