प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 अगस्त 2024। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन आज माना के शूटिंग रेंज में हुआ। इस प्रतियोगिता में 385 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस चैंपियनशिप का आयोजन हर वर्ष जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा किया जाता है। 13 अगस्त से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 23 अगस्त को खेल मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा किया गया। वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और जिंदल स्टील को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वर्मा ने प्रेरित करते हुए कहा, “यह खेल जीतने या हारने के लिए नहीं है, बल्कि जीवन को एक खेल के रूप में देखने और खेलने के लिए है।” उन्होंने प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया योजना का जिक्र करते हुए खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू करने की बात भी कही।
इस बार 115 खिलाड़ियों ने मावलंकर में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल, 10 मीटर पिस्टल, 25 मीटर राइफल, और सेंटर फायर पिस्टल के विभिन्न इवेंट्स आयोजित किए गए। प्रमुख विजेताओं में रहे:
- फैज़ा मेमन – गोल्ड मेडल सौम्या बनर्जी – 50 मीटर राइफल प्रोन गोल्ड मेडल
- हरमन सेंडो – 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल गोल्ड मेडल
- कमल प्रीत सिंह – 25 मीटर पिस्टल गोल्ड मेडल
- वैभव अग्रवाल – 25 मीटर पिस्टल गोल्ड मेडल
- कार्तिक सिंघदेव – 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन गोल्ड मेडल
- भक्तिशक्ति चंद्र – 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड मेडल
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट यु. पी. सिंघ, और संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड के विवेक शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथि और अधिकारी उपस्थित रहे।