आज की बड़ी खबरें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन…कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज…तितलियों पर “वॉक एंड टॉक” कार्यक्रम का होगा आयोजन…छग में डिजिटल फसल सर्वेक्षण 9 सितम्बर से होगा प्रारंभ… पढ़े पूरी ख़बर…

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 अगस्त 2024

आज की बड़ी खबरें…

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन :आज सुबह 10.30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का करेंगे दौरा,सुबह 11.30 रायपुर के निजी होटल से लेंगे अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक, उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिर्देशक और मुख्य सचिवों से करेंगे चर्चा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में दोपहर 2.30 होंगे शामिल, शाम 5:30 बजे प्रेसकांफ्रेंस करेंगे अमित शाह| तीसरे दिन 25 अगस्त सुबह 10.30 बजे एन. सी. बी. ऑफिस का करेंगे उद्घाटन तत्पश्चात दोपहर 1.30 बजे निजी होटल में सहकारिता के विस्तार संबंधी बैठक में होंगे सम्मिलित|

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज : MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का छग के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन| राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में दोपहर 12.30 बजे केंद्रीय जेल के बाहर किया जाएगा प्रदर्शन | बता दे कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में की विधायक देवेंद्र यादव जेल में बंद है इनकी | 27 अगस्त को कोर्ट में होगी पेशी

तितलियों पर “वॉक एंड टॉक” कार्यक्रम का होगा आयोजन : आज सुबह 7 से 10.30 बजे तक नंदनवन जंगल सफारी में विशेषज्ञ तितलियों की जानकारी देंगे इस कार्यक्रम लोगो को तितलियों का महत्व, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनमानस को जागरूक किया जायेगा| यह कार्यक्रम जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी, छग विज्ञान सभा और निजी शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया जा रहा है |

छग में डिजिटल फसल सर्वेक्षण 9 सितम्बर से होगा प्रारंभ : राज्य के सभी जिलों के चयनित गांवों में होगा डिजिटल फसल सर्वे,पायलट प्रोजेक्ट के रूप में धमतरी, महासमुंद एवं कबीरधाम जिले का चयन किया गया है इन जिलों चयनित जिलों के सभी गांवों में होगा सर्वेक्षण| सर्वेक्षण कर्ताओं का प्रशिक्षण 07 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गया है इस कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम में 20 सर्वेक्षणकर्ताओं का होगा चयन किया गया है |

Share
पढ़ें   CG के शिवनाथ नदी में कार हादसा UPDATE : नदी से कार हुई बरामद, रायपुर निवासी एक व्यक्ति का मिला शव, पुलिस की जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *