छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

सतीश शर्मा
कसडोल, 24 अगस्त 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि पूर्व में लगातार प्रति वर्ष छात्रसंघ चुनाव किये जाने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सुधार तथा विकास युवा नेतृत्व के माध्यम से सम्पन होता था परंतु 2016 के पश्चात प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दिया गया जो निश्चित रूप से युवा नेतृत्व का दमन करने वाला निर्माण साबित हुआ है ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव से छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में रही है पूर्व की सरकार से भी छात्रसंघ चुनाव की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा की गई है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुखरूप से नगर मंत्री मलय साहू, पूर्व नगरमंत्री ओम कुमार, नगर सह मंत्री बहन फाल्गुनी सोनी, नगर सह मंत्री अभिषेक नवरंगे, रामप्रसाद सोनी, ओम राज साहू, सुधांशु साहू, हिमांशु, गौतम साहू, याचना पटेल, ईशा वैष्णव, फुलेश्वरी बंजारे, प्रीतम जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

Share
पढ़ें   CM के निर्णय की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की तारीफ : CM भूपेश बघेल का निर्देश - 'शासकीय भवनों और कार्यालयों में गोबर से बने पेंट का ही होगा उपयोग', केंद्रीय मंत्री ने CM के निर्णय को सराहा