10 Apr 2025, Thu 9:05:22 AM
Breaking

केन्द्र सरकार के पॉलिसी बदलने पर विदेशी छात्रों ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका : “प्रवेश के लिए नीति बनाना और मापदंड तय करना केन्द्र सरकार का अधिकार…” पढ़े पूरी खबर…

सतीश शर्मा

बिलासपुर, 26 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में केन्द्र सरकार के आइआइटी, एनआइटी में एडमिशन के नियमों को बदलने पर ऐतराज जताते हुए विदेशी छात्रों ने याचिका दायर की है। याचिका सऊदी अरब में रहने वाले आठ से अधिक छात्रों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से चुनौती दी थी। हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि प्रवेश के लिए नीति बनाना और मापदंड तय करना केन्द्र सरकार का अधिकार है और विषय भी। छूट के लिए दावा नहीं कर सकते हैं। छूट देना सरकार का नीतिगत निर्णय है।

 

बता दें, सऊदी अरब में रहने वाले स्टूडेंट्स शेख मुनीर, सुहास काम्मा, श्रियांस कुमार, आफिया अनीस, रंजीत, राघव सक्सेना सहित कई अन्य छात्रों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में विदेशी स्टूडेंट्स ने कहा था कि एनआइटी, आइआइटी व अन्य संस्थानों में डासा योजना के तहत एडमिशष्न के लिए पात्र है।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक योग्यता के लिए निर्धारित मानदंड में बदलाव किया है इसके चलते वे एडमिशन नहीं करा पा रहे है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए पूर्व में 60 फीसदी अंक निर्धारित किया गया था। इसे अब बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया है। साथ ही इसे अनिवार्य शर्त में शामिल कर लिया है। स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट से इस विषय में केन्द्र सरकार को परमादेश जारी करने की मांग की थी। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।

विदेशी छात्रों के लिए क्या है पॉलिसी
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2001-02 में विदेशी नागरिकों, भारतीय मूल के विदेश में रहने वाले, अप्रवासी भारतीयों और एनआरआई को देश के प्रमुख 66 तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए डासा योजना लागू की गई है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए डासा योजना के तहत प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने का जिम्मा एनआइटी रायपुर को सौंपा गया है।

पढ़ें   LIVE CG : CM भूपेश बघेल के साथ 9 मंत्रियों की कांग्रेस भवन में PC, CM बोले : "पूरी BJP पुरंदेश्वरी के बयान पर कोई बात नहीं कर रहीं यह बताती है कि पूरी बीजेपी उनके बयान का समर्थन कर रहीं", देखें लाइव

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के समन्वय का काम एनआइटी कालीकट को मिला था। 30 जनवरी 2024 को अधिसूचना जारी की गई। इसके तहत डासा योजना से एडमिशन के लिए निर्धारित अंकों में बदलाव किया गया। इसमें एडमिशन के लिए 60 फीसदी के बजाए अब 75 फीसदी कर दिया गया है। वहीं कोविड-19 के दौरान छूट दी गई थी। वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक कक्षा 12वीं के लिए अंकों में छूट दी गई थी। लेकिन वर्ष 2024-25 से कोई छूट नहीं दी जा रही है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed