10 Apr 2025, Thu 12:21:42 PM
Breaking

रायपुर के आलीशान होटल में सजी थी जुआरियों की महफिल : होटल बेबीलॉन कैपिटल में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम को किया गया जप्त

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बेबीलॉन होटल में पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 115 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 10 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,98,150/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 560/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 36 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद जिले में 174 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन, भारत संकल्प यात्रा शिविर में होंगे शामिल

 

 

 

 

 

You Missed