स्वाइन फ्लू से प्रदेश में 12 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वाइन फ्लू को लेकर जांच और उचित इलाज के लिए दिए सख्त निर्देश

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ में बीते पच्चीस दिनों में स्वाइन फ्लू से बारह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राज्य के तेईस जिलों में एक सौ इंक्यानवे मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से अंठावन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चौबीस लोग होम आइसोलेशन में हैं।

 

 

 

सबसे ज्यादा तिरसठ मरीज बिलासपुर मेंं मिले हैं, जबकि रायपुर में चौव्वन मरीजों की पहचान की गई है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विभागीय अमले को हाई अलर्ट पर रहने और प्रत्येक मरीज की पहचान सुनिश्चित कर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

Share
पढ़ें   CM ने की सराहना : कांकेर के तेढ़ाईकोंदल की बेटी आशा लता जयपुर में करेगी नौकरी, आशा लता सहित 15 युवाओं को जयपुर और आंध्र प्रदेश में मिली है नौकरी, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित हुए हैं युवा