10 Apr 2025, Thu 1:28:40 PM
Breaking

CG में मानसून फिर हुआ सक्रिय : आज और कल भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 अगस्त 2024

छत्‍तीसगढ़ में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते एक सप्ताह से सुस्त पड़ा सिस्टम फिर से सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश व एक दो स्थानों पर वज्रपात व भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है|

 

बता दें कि बीते एक सप्ताह से राजधानी समेत प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कमजोर हुई जिसके असर से बुधवार को रायपुर में दिन का पारा 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म जिला डोंगरगढ़ रहा। यहां 34.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी जो सिस्टम सक्रिय हुआ है उसका असर एक सप्ताह तक रह सकता है। आने सप्ताह में रुक-रुक का बारिश होती रहेगी।

कटघोरा, रामानुजनगर, केल्हारी-50, प्रतापपुर, धरमजयगढ़-40, कुनकुरी, मुकडेगा, बगीचा, अंबिकापुर-30, कांसाबेल, कुसमी, पटना, बरपाली, तपकरा, बैकुंठपुर, शंकरगढ़, मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव-20, घरघोड़ा, दुलदुला, लुंड्रा, सारंगढ़, कुकदुर, कापू, सोनहत -10 मिलीमीटर वर्षा हुई

पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के पास एक चक्रवात समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जिसके अगले 2 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर में दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।

औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर स्थित पर गहरे अवदाब क्षेत्र के केंद्र, उदयपुर, शिवपुरी, चुर्क, डाल्टनगंज, दीघा से होकर गुजर रही है़ फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक जा रही है।

Share
पढ़ें   कल होगा राष्ट्रपति के लिए चुनाव : छत्तीसगढ़ के विधानसभा में तैयारियां पूरी, CG के एक विधायक का मत मूल्य 129

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed