9 Apr 2025, Wed 3:09:21 PM
Breaking

मुंगेली में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक : मोबाइल संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय, प्रत्येक महीने की इस तारीक को बंद रहेंगी दुकानें

मुंगेली रिपोर्टर

मुंगेली, 30 अगस्त 2023

मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स के मोबाइल संघ की बैठक होटल पुनीत में आयोजित की गई जिसमें व्यापारी हित में चर्चाएं की गई । मोबाइल संघ के अध्यक्ष विक्की लेडवानी ने बताया कि सभी मोबाइल व्यापारी भाइयों के सर्वसहमति से महीने के प्रत्येक 1 तारीख को सभी मोबाइल दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया गया है । लेडवानी ने कहा कि परिवार के लिए भी एक दिन का समय निकालना जरूरी है और कहीं ना कहीं 1 दिन का जो बंद का निर्णय सभी व्यापारी साथियों के सहमति से लिया गया है वो व्यापारी हित और पारिवारिक दृष्टिकोण से भी सही है ।

 

Share
पढ़ें   CM करेंगे युवाओं से संवाद : प्रत्येक संभाग में जाकर युवाओं से बात करने लगाएंगे चौपाल, युवाओं के सवालों का देंगे जवाब

 

 

 

 

 

You Missed