हिंदू नव वर्ष का स्वागत : बलौदाबाजार जिले में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी ने मनाया हिन्दू नववर्ष, शोभायात्रा निकालने के साथ की गई आरती

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 11 अप्रैल 2024

बलौदाबजार जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड, खंड एवं ग्रामों में विश्व हिन्दू परिषद एवं इसके अनुवांशिक संगठन बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के सदस्यों ने मंदिरों चौक चौराहों में माँ दुर्गा के साथ भारत माता की आरती प्रसाद वितरण कीर्तन भजन शोभायात्रा कर चैत्र नवरात्र एवं भारतीय संवत्सर विक्रम संवत 2081 का स्वागत किया जिसमें बड़ी संख्या में जिला कार्यकारिणी के साथ सभी प्रखंडों खंडों एवं ग्रामों के सदस्यों के अलावा आमजन भी सम्मिलित हुए ।

 

 

 

इसके विषय में जानकारी देते हुए विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया की चैत्र नवरात्र नव भारतीय संवत्सर के प्रारम्भ दिवस से लेकर श्रीराम नवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव तक लगातार 15 दिनों विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं से रामोत्सव के रूप में मनाए जाने का आह्वान किया गया है जिसके अंतर्गत जिले के भिन्न – भिन्न स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन सर्व हिन्दू समाज, हिन्दू संगठनों के साथ सामूहिक रूप से किया जाना है । जहां भी संगठन का कार्य है वहां कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन किए जा रहे हैं या आयोजनों में भागीदारी निभाई जा रही है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दू समाज को एकजुट करना एवं अपनी संस्कृति संस्कारों मान्यताओं परंपराओं एवं धार्मिक सामाजिक दायित्वों के प्रति आने वाली पीढ़ी को अवगत कराना है जिससे कल फिर कोई विधर्मी हमें तोड़ने और गुलाम बनाने का कुप्रयास ना कर सके एवं हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र होने के साथ हमारे ज्ञान व शक्ति का केंद्र भी हैं इन्हे संरक्षित सुरक्षित और विकसित करना हमारा परम कर्तव्य है संगठन के सदस्यों को सभी अनुष्ठान मंदिरों को केंद्र में रखकर ही आयोजित करना है ।

पढ़ें   CM विष्णुदेव साय से पर्वतारोही निशु सिंह ने की सौजन्य मुलाकात : माउंट एवरेस्ट के 26200 फिट पर फहरा चुकी है तिरंगा; निशु माउंट एवरेस्ट सहित अब तक 22 पर्वत चोटियां कर चुकी है फतह, मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई और शुभकामनाएं

इसके साथ ही विहिप जिला अध्यक्ष ने कहा की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को ध्यान में रखकर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करना एवं गांव – गांव में इसके लिए प्रयास कर राष्ट्रहित में अहम भूमिका निभाना प्रत्येक कार्यकर्त्ता का नैतिक कर्तव्य है ।

Share