15 May 2025, Thu 1:05:44 AM
Breaking

CG में EOW की छापेमारी : शराब मामले में 21 ठिकानों पर EOW की टीम ने दी दबिश, करोड़ों के आभूषण के साथ नकदी भी बरामद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर आज EOW ने तड़के सुबह 21 अलग-अलग स्थान पर छापेमार कार्रवाई की।

 

EOW को तलाशी में लगभग 19 लाख रुपए और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं ।

इसके साथ-साथ चल अचल संपत्ति, संबंधी दस्तावेज करोड़ के आभूषण और बैंक में करोड़ों के निवेश के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं ।

इन दस्तावेजों के आधार पर आबकारी से अर्जित अवैध संपत्ति की जानकारी खंगाली जा रही है । EOW ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी।

आपको बता दे की इस मामले में व्यापारी अरविंद सिंह के साथ अनवर ढेबर को भी रिमांड में लिया गया है ।

Share
पढ़ें   स्वामी आत्मानंद स्कूल के लोकार्पण के बाद बच्चों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री CM बघेल, चाइनीज चेकर में मुख्यमंत्री ने चली चाल तो छात्र ने बाजी करायी ड्रा

 

 

 

 

 

You Missed