14 May 2025, Wed 1:53:09 PM
Breaking

मेरा वोट, मेरा अधिकार : मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति किया गया जागरूक, जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने कहा – ‘शत प्रतिशत मतदान हमारा प्रथम लक्ष्य’

दुर्गा प्रसाद तिवारी

मुंगेली, 11 अप्रैल 2024

मुंगेली के लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर में ‘‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’’ थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप के तहत इस कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाकर शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्वीप वैन के माध्यम से मतदाता जागरूकता गीत, तख्ती में लिखे स्लोगन के माध्यम से 07 मई को लोकतंत्र के महापर्व में शतप्रतिशत मतदान में सहभागिता के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा गोल सर्कल बनाकर क्लॉक वाइस घुमकर ‘‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’’, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हर नागरिक की जिम्मेदारी’’, ‘‘देश के विकास में दो अपना योगदान, हर हाल में करना मतदान’’ का नारा भी लगाया गया। साथ ही रंगीन गुब्बारा आसमान की ओर छोड़ते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए रंगोली, पेंटिंग का अवलोकन किया तथा सराहना की। उन्होंने ‘‘मेरा वोट, मेरी ताकत’’ सेल्फी बूथ में सेल्फी भी खिंचाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले से शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, मतदाता इसकी ताकत को पहचानें और चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सोशल मीडिया में Mungeli Dist पेज को हैश टेग करते हुए सेल्फी पोस्ट कर लोगों को इस महाअभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेस्ट सेल्फी को चयनित कर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 

पढ़ें   क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 69वीं बैठक संपन्न

कलेक्टर ने युवाओं को बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने हेतु सहयोग करने के लिए स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने मतदान संबंधी जानकारी के लिए कॉल सेंटर का नंबर 8641002203 भी युवाओं को साझा किया।

Share

 

 

 

 

 

You Missed