29 Apr 2025, Tue
Breaking

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवानों को दी बधाई, कहा – “छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्ति की ओर, यह हमारे जवानों की दृढ़ता और उनकी भुजाओं की ताकत के कारण ही संभव”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 सितम्बर 2024/ दंतेवाड़ा में आज सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 9 नक्सलियों को मार गिराया है। इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने डीआरजी और सीआरपीएफ के वीर जवानों को बधाई दी है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा ‘छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है और यह हमारे जवानों की दृढ़ता और उनकी भुजाओं की ताकत के कारण संभव हो पा रहा है। बस्तर में शांति स्थापित हो रही है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हो रहा है। प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर कार्यरत है और हम छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

 

Share
पढ़ें   लॉकडाउन के दौरान बीडीओ के ऊपर पत्रकार के साथ लगा दूर्व्यवहार का मामला, लगातार हो रहे पत्रकारों के ऊपर दुर्व्यवहार को लेकर काफी दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री से किया कार्यवाही की मांग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed