CG में फिर बदला मौसम : राजधानी रायपुर सहित नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Exclusive Latest Weather छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 सितम्बर 2024

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश हो सकती है. आने वाले कुछ दिनों तक इन इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. पिछले 24 घंटे में बस्तर के कोंटा, माकड़ी और दोरनापाल इलाके में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग ने बिलासपुर में शाम तक बारिश की संभावना जताई है. तो वहीं रायगढ़ और कोरबा जिले में बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे|

 

 

 

राजधानी रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2 डिग्री ज्यादा था. इसी तरह बिलापुर में तापमान 33.5 डिग्री, अंबिकापुर में 32.5 डिग्री, जगदलपुर में 32.6 डिग्री और राजनांदगांव में 33 डिग्री रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुकाबिक गुरुवार को रायपुर में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.

Share
पढ़ें   आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल