बलौदाबाजार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने एवं समस्या के समाधान लिए आवास चौपाल का किया गया आयोजन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 6 सितम्बर 2024

बलौदाबाजार में प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने एवं समस्या के समाधान लिए कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के निर्देश में जिले के विभिन्न गांवों में आज संध्या आवास चौपाल का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद कसडोल अंतर्गत ग्राम मोहतरा, कोट, घटमड़वा, औरेठी, पुलेनी, सिमगा जनपद अंतर्गत ग्राम दरचुरा, अड़बंधा, पौसरी, कामता, पलारी जनपद अंतर्गत ग्राम छेरकापुर, सोनार देवरी, बलौदाबाजार जनपद अंतर्गत सकरी, रसेड़ा, पनगांव के आवास हितग्राहियों का चौपाल बुलाकर आवास बनाने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा किए तथा समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया गया।

 

 

कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में सेंट्रिंग एवं मिस्त्री की समस्या होने की बात कही गई जिसे दूर करने के लिए एडीईवीओ, तकनीकी सहायक, एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किए गए है।

Share
पढ़ें   कांग्रेस का प्रदर्शन : कल जिला मुख्यालयों में बीजेपी का पुतला फूंककर विरोध जताएगी कांग्रेस, शैलेश नितिन बोले : "राज्यसभा में महिला सांसदों पर हुए दुर्व्यवहार से नाराज है छत्तीसगढ़ की जनता"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *