10 Apr 2025, Thu 9:05:28 AM
Breaking

गोस्वामी सर और साहू सर को “शिक्षक दिवस 2024” के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 5 सितम्बर 2024| हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारे सम्माननीय शिक्षकों, श्री गोस्वामी सर और श्री साहू सर, को “शिक्षक दिवस 2024” के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है | इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी अटूट प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को सराहा गया |

श्री गोस्वामी सर ने शिक्षा क्षेत्र में न केवल छात्रों को गहन विषयवस्तु में पारंगत किया है, बल्कि उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और उनके चारित्रिक निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं और सेमिनारों ने छात्रों को बौद्धिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाया है। उनके शिक्षण के नवाचारी तरीकों और विषयों को गहराई से समझाने की क्षमता ने विद्यार्थियों के बीच एक नई प्रेरणा का संचार किया है |

वहीं, श्री साहू सर का विशेष योगदान गणित और विज्ञान के क्षेत्र में रहा है | उनकी गणना में दक्षता और छात्रों के साथ उनका सहायक और सरल दृष्टिकोण, विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक प्रभावी रहा है | उन्होंने न केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा दी बल्कि गणित और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ने की शिक्षा दी, जिससे छात्रों में तार्किक सोच और समस्या-समाधान क्षमता में विकास हुआ | साहू सर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक कार्यक्रमों ने कई प्रतिभाओं को उभारा है |

 

दोनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षिक, सामाजिक और मानसिक विकास के लिए अनवरत प्रयास किया है। उनके द्वारा दिए गए ज्ञान और दिशा-निर्देशों ने सैकड़ों छात्रों को उनके करियर में उन्नति के मार्ग पर प्रेरित किया है |

पढ़ें   Mann Ki Baat: 'भारत ने मनवाया अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा...', जी-20 समिट पर बोले पीएम मोदी

साथ ही साथ शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छात्रावास के बच्चों का नृत्य काफी मनमोहक रहा है |

इस विशेष सम्मान के लिए हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि उनका मार्गदर्शन हमारे संस्थान और विद्यार्थियों के लिए आगे भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा |

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed